Haryana news: बिना दहेज लिए आर्मी कैप्टन घर लेकर आए दुल्हनिया, सिर्फ एक रुपया का लिया शगुन, पढ़े पूरी कहानी

हरियाणा के रेवाड़ी में आर्मी के कैप्टन बिना दहेज लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अनीषा राव के साथ शादी रचाई हैं, जो खुद सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. शादी में सिर्फ एक रुपया का शगुन लिया गया है, जो कई लोगों को प्रेरित कर रहा हैं.

calender

Haryana news: हरियाणा के रेवाड़ी में एक विवाह ऐसा रहा जिसकी इन दिनों पूरे गांव में  खूब चर्चा हो रही है. हो भी क्यों नहीं, जब आर्मी के कैप्टन ने बिना दहेज लिए शादी करके एक मिसाल पेश की है. ये शादी दहेज ना लेने के लिए लोगों को प्रेरित करती हुई नज़र आ रही है. इसपर लोगों का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी अगर इसी तरह से शादी करती हैं तो पुराने दौर से चलती आ रही दहेज प्रथा का अंत तो होगा ही. इसके साथ, गरीब आदमी को अपनी बेटी की शादी के लिए कर्ज तले नहीं दबना पड़ेगा. 

क्या हैं पूरी कहानी?

कहा ये जा रहा है कि शादी करने वाले आर्मी कैप्टन ललित यादव ने मोहल्ला आदर्श नगर की अनीषा राव के साथ शादी रचाई. 12 नवंबर के दिन इन दोनों का विवाह हुआ. अनीषा राव जयपुर के गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. जूलॉजी विषय में उन्होंने एमएससी की है. अनीषा के परिवार से ललित यादव ने बिल्कुल भी दहेज नहीं लिया, बल्कि एक रुपये का शगुन लेकर शादी कर ली. 

पहले अटेम्प्ट में क्लियर किया CDS 

आपको बता दें कि ललित यादव रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं. इनकी कुमाऊं रेजिमेंट में बरेली में पोस्टिंग हैं. इन्होंने 12वीं के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. जिसके बाद 2018 में कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज यानी CDS का पेपर दिया. जो पहले अटेम्प्ट में ही उन्होंने क्लियर कर लिया था. फिर उन्हें सेना में लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त हुआ, जिसके बाद उनका कैप्टन पद पर प्रमोशन हुआ.

3 महीने पहले लिया फैसला 

जानकारी के अनुसार, कैप्टन के परिवार का कहना है कि ललित और अनीषा का रिश्ता शादी से लगभग 3 महीने पहले तय हुआ था. जिसपर सभी ने फैसला लिया कि वे लोग बिना दहेज लिए अपने बेटे की शादी करेंगे. इसके साथ ही लड़की के परिवार को भी इस बारे में सूचना दे दी गई थी. 
  First Updated : Saturday, 16 November 2024