Haryana: रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल, कहा- 'बीजेपी को वोट करने वाले राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं'

Randeep Surjewala: हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जो लोग बीजेपी को वोट करते है और बीजेपी समर्थक है, वे राक्षक प्रवृत्ति के होते है. आज मैं महाभारत की भूमि से उन्हें श्राप देता हूं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Haryana News: हरियाणा के कैथल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाल ने 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, 'जो लोग बीजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी के समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के होते हैं. आज मैं महाभारत की इस भूमि से उन्हें श्राप देता हूं.' सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है.

जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “ नौजवानों के भविष्य को मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगा कर बेंच रहे हैं. नौकरी मत दो, लेकिन मौका तो दो नौकरी में बैठने का उसे भी वो छीन लेते हैं. भारतीय जनता पार्टी को जो वोट देता है और जो बीजेपी का समर्थन करता है वो राक्षस प्रवृत्ति का होता है. मैं आज महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता है.”

​कांग्रेस विधायक ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर बोला हमला

इस जनसभा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी-जेजेपी सरकार ने महिलाओं, किसान, गरीब की थाली से रोटी छीनने का काम किया. किसानों को फसलों के दाम नहीं दिए. लागत पर डबल मुनाफा नहीं दिया. गृहणियां महंगाई की मार से परेशान हैं.”

बीजेपी ने किया पलटवार 

रणदीप सुरजेवाल के बयान पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की प्रतिक्रिया आई है. ओपी धनखड़ ने कहा,'शायद भगवान ने रणदीप सुरजेवाला की मति (बुद्धि ) हर ली है, जा को मैं दारूण दुख देऊ, ताकि मति पहले हर लेऊ. जनता जनार्दन ईश्वर का विराट रूप है. मतदाता ईश्वर को राक्षस प्रवृत्ति का कहना घोर अपमान जनक है.' वही बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने बिप्लब देव ने सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के लिए जनता उस समय राक्षस बन जाती है जब वह उसे वोट न दे. ऐसे अहंकार को कुरुक्षेत्र ने महाभारत में भी हराया था, अगले चुनाव में भी हराएगी.'

calender
14 August 2023, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो