टीचर्स की जगह AI चेक करें बोर्ड एग्जाम की कॉपी, हरियाणा बोर्ड ने लिया फैसला

Board Exam Copy Checking from AI, HBSE: शिक्षक बोर्ड एग्जाम की कॉपियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से चेक होंगी. जी हां, हरियाणा बोर्ड अगले साल यानी 2025 से ये पहल करने जा रहा है. एचबीएसई यानी के हरियाणा बोर्ड ने बताया है कि एआई से बोर्ड एग्जाम आंसरशीट की कॉपी चेक होगी जिससे छात्रों को परीक्षा रिजल्ट के दौरान बेट नहीं करना होगा.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Board Exam Copy Checking from AI, HBSE:  हरियाणा बोर्ड के परीक्षा की कॉपी अब शिक्षक की जगह टिचर्स चेक करेगा. साल 2025 से यानी अगली साल से ये नियम लागू किया जाएगा जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंन्स बोर्ड एग्जाम की परीक्षा की कॉपी चेक करेगा. एचबीएसई हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन ने बताया है कि अगली साल से ये काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ तो इस बार हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम में देरी नहीं होगी। मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग के साथ समय पर परीक्षा परिणाम भी जारी होगा, गलतियों की आशंका भी कम होगी.

मार्किंग के लिए एआई 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) के चैयरमेन डॉ़ वीपी यादव ने बताया कि मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की मार्किंग के लिए एआई की मदद ली जाएगी। कॉपियां एआई के माध्यम से चेक होंगी और शिक्षकों से भी जांच करवाई जाएगी.जिसके बाद दोनों में मार्किंग को देखा जाएगा.देश में पहली बार किसी बोर्ड की ओर से एआई के माध्यम से मूल्यांकन व्यवस्था लागू की जाएगी.

कंपार्टमेंट की कॉपी ऑनलाइन चेक हुई

मार्च 2023-24 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में ऑनलाइन मूल्यांकन व्यवस्था पूरी करवाई जानी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. इसके बाद कंपार्टमेंट लाने वाले छात्रों की परीक्षाओं का मूल्यांकन ऑनलाइन किया गया, जो समय पर हो सका. परीक्षाओं के 10 दिन के अंदर ही परिणाम जारी हुआ. ऐसे में अंक देने में शिक्षकों की मनमर्जी भी नहीं चलेगी. कई मामलों में जांच करने पर शिक्षकों पर मूल्यांकन में लापरवाही का भी आरोप लगता है, लेकिन सॉफ्टवेयर तय करेगा कि अंक सही दिए हैं या नहीं.

चेकिंग का टाइम दर्ज 

कॉपी को चेक करने के लिए नई व्यवस्था में परीक्षाओं के बाद कॉपियों को स्कैन किया जाएगा. सभी जिलों से शिक्षकों की टीम बनाई जाएगी, जो इस काम को सब्जेक्ट वाइज पूरा करेंगे. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से मार्किंग होगी. अंक भी सॉफ्टफेयर के माध्यम से दिए जाएंगे। अकेले गुड़गांव जिले में हर वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 25 हजार के करीब छात्र-छात्राएं परीक्षा देते हैं, जिनकी मार्किंग में करीब एक से सवा महीने का समय लग जाता है. लेकिन अब यह काम समय पर पूरा होगा.

calender
04 August 2024, 12:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो