हरियाणा विधानसभा में गोहाना की जलेबी पर मंत्री-विधायक भिड़े, स्पीकर ने कहा- मुंह में पानी आ गया
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन गोहाना की जलेबियों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री और विधायक के बीच तीखी बहस हुई, जिससे सदन में हंगामा मच गया. सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने विभिन्न राज्यों में भाजपा की जीत पर गोहाना की जलेबियों का जिक्र करते हुए इसकी तारीफ की और विधायकों के लिए जलेबी पार्टी आयोजित करने का वादा किया.

Gohana jalebi: हरियाणा विधानसभा में गोहाना की जलेबी को लेकर गजब की बहस देखने को मिली. इस जलेबी को लेकर एक मंत्री और विधायक के बीची तीखी बहस देखने को मिली.सहकारिता मंत्री की बातों पर सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि अब गोहाना की जलेबियों में पहले जैसी मिठास नहीं रही और यह अब देसी घी की बजाय डालडा में बनाई जाती है. इस तंज पर मंत्री अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए गौतम की निजी जिंदगी तक बात पहुंचा दी, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई.
गौतम ने अरविंद शर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, जबकि शर्मा ने कहा कि यदि कोई आरोप सिद्ध कर दे, तो वह राजनीति छोड़ देंगे. इस बहस के दौरान सदन में खूब हंसी-मजाक हुआ, लेकिन स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोप-प्रत्यारोप को सदन से बाहर करने की चेतावनी दी. इसके बाद कांग्रेस विधायक डॉ. रघुवीर कादियान ने भी सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की और कहा कि इस तरह के आरोप-प्रत्यारोप नहीं होने चाहिए.
पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप
गौतम ने आगे कहा कि अरविंद शर्मा ने पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर पैसे लिए और उनके रिश्तेदार से 10 लाख रुपये की मांग की. इस पर अरविंद शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कोई एक भी आरोप साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे.
जलेबी का नाम लेने से मुंह में आया पानी
स्पीकर ने हंगामे को शांत करते हुए कहा कि इस शब्दावली को रिकॉर्ड में नहीं लिया जाएगा और अरविंद शर्मा से यह भी पूछा कि उन्होंने गोहाना की जलेबी का नाम लेकर लोगों का मुंह तो पानी में डाल दिया, लेकिन यह नहीं बताया कि वे यह जलेबी कब खिलाने जा रहे हैं. इस पर शर्मा ने घोषणा की कि 17 मार्च को वे गोहाना की जलेबी पार्टी आयोजित करेंगे.