Gurgaon से nasir junaid murder case में Monu Manesar गिरफ्तार कर लिया गया है

जुलाई नासिर हत्या कांड के आरोपी मोनू मानेसर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिसारत में भेज दिया है. नासिर हत्याकांड के बाद 8 महीने से अंडरग्राउंड चल रहे मोनू मानेसर को पुलिस ने गुरुग्राम से हिलासत में लिया था.

जुलाई नासिर हत्या कांड के आरोपी मोनू मानेसर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिसारत में भेज दिया है. नासिर हत्याकांड के बाद 8 महीने से अंडरग्राउंड चल रहे मोनू मानेसर को पुलिस ने गुरुग्राम से हिलासत में लिया था, हरियाणा स्थित नूंह में बीते दिनों हुए हिंसा आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस ने हिरासत में ने लिया बुलेरो और क्रेटा में आए पुलिसकर्मियों ने मोनू मानेसर को मार्केट में धर - दबोचा. 

मोनू को हरियाणा पुलिस की CIA स्टाफ यानी की क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने हिरासत में ले लिया है. हरियाणा पुलिस मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को भी सौंप सकती है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस अपनी कार्रवाही शुरु करेगी.

16 फरवरी 2023 को हरियाणा के बिवानी जिले में राजस्थान के रहने वाले दो लोगों की जली लाशें मिली थीं. पुलिस जांच मे पता चला था कि वह लाशें राजस्थान के गोपालगंज घाटमीका गांव के रहने वाले जुनैद और नासिर की थी. पुलिस जांच में सामने आया था कि हरियाणा के कुछ गौ रक्षकों ने मिलकर जुनैद और नासिर को किडनेप कर बाद में उन दोनों के शव बीवानी के लुहारु में एक बुलेरो कार में मिले. 


 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो