Nuh: रविवार की रात से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद, धारा 144 लागू

Nuh News: 28 अगस्त को नूंह में फिर से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Nuh News: हरियाणा के नूंह में 28 अगस्त को फिर से निकाली जाने वाली ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा, हमने यात्रा (ब्रज मंडल शोभा यात्रा) के आयोजन से इनकार कर दिया है. फिर भी कुछ ने कहा है कि वे यात्रा का संचालन करेंगे. 

नूंह में विश्व हिंदु परिषद की यात्रा पर डॉ. सुरेंद्र जैन, ने कहा कि, धार्मिक रैली के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं होती... प्रशासन आगे आकर धार्मिक रैली के लिए समर्थन देता है. नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि, 27 अगस्त की रात 12 बजे से 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. 

आगामी 28 अगस्त को नूंह शहर में दोबारा शोभायात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से अलर्ट है. जिले के सभी गजेटेड राजपत्रित अधिकारियों को अपना स्टेशन नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर अलग- अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं ताकि इलाके में होने वाली हरकत पर नजर रखी जा सके. 

 

calender
26 August 2023, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो