Nuh Violence: नूंह हिंसा का आरोपी बिट्‌टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार

Nuh Violence: बिट्टू बजरंगी फरीदाबाद का रहने वाला है. बिट्टू का असली नाम राजकुमार है. बिट्टू बजरंगी खुद को गोरक्षक बताता है. बिट्टू गोरक्षा बजरंग फोर्स नामक संगठन का अध्यक्ष है.

हाइलाइट

  • Nuh Violence: नूंह हिंसा का आरोपी बिट्‌टू बजरंगी फरीदाबाद से गिरफ्तार

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा से चर्चा में आए बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे. जिस मामले में बिट्‌टू के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था.

इसके अलावा बजरंगी पर एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और हथियार छीनने की कोशिश का भी आरोप लगा है.

पुलिस ने कहा कि उसके खिलाफ आरोपों में लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल लगाना, सार्वजनिक कर्मी को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से नुकसान पहुंचाना, दंगा करना और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 शामिल हैं.

पुलिस ने कहा कि सीआईए टीम उससे हिंसा के संबंध में पूछताछ कर रही है, जिसमें नूंह और गुड़गांव में 6 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में, बजरंगी को 31 जुलाई की सुबह पोस्ट किए गए एक वीडियो के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस मामले में डबुआ थाने में आईपीसी की धारा 295A के तहत FIR दर्ज की गई थी.

एफआईआर में कहा गया है, "बिट्टू बजरंगी ने सोशल मीडिया के जरिए फेसबुक पर लाइव आकर एक वीडियो बनाया है...धार्मिक उन्माद पैदा करने के लिए वह एक खास समुदाय को भड़का और भड़का रहा है..."

4 जुलाई को दर्ज की गई एफआईआर में से एक में कहा गया है, "बिट्टू बजरंगी अपने वीडियो में धार्मिक उन्माद भड़काने के लिए अपने साथी संगठनों को विशेष समुदाय के खिलाफ इकट्ठा होने के लिए उकसा रहा है."

calender
15 August 2023, 06:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो