नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार

Nuh violence: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई 'सांप्रदायिक हिंसा' (sectarian violence) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था.

Nuh violence: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई 'सांप्रदायिक हिंसा' (sectarian violence) ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. लेकिन हिंसा का आरोपी पुलिस के हाथों से फरार था पर अब वह पुलिस के हाथ आ चुका है. बता दें यह गिरफ्तारी बिलकुल फिल्मी स्टाइल में हुई है. 

दरअसल, नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी हरियाणा के फरीदाबाद से हुई है. जिसको बिलकुल फिल्मी स्टाइल में हुई है, जिसका एक CCTV फुटैज भी सामने आया है. इस सीसीटीवी में साफ तौर से देखा जा सकता है कि क्राइम ब्रांच की टीम सादे - सिंपल कपड़ों में बिट्टू बजरंगी के घर फरीदाबाद में पहुंची, टीम को देख बिट्टू लुंगी में ही भागने लगा. जिसको देख सभी पुलिसकर्मी भी उसके पीछे - पीछे भागने लगे और भारी - भरकम, डील - डौल वाले बिट्टू को पुलिस ने धर - दबोचा. यह पूरा वाक्या वहां मौजूद एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. 

जानाकारी के लिए बता दें कि नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी पर हिंसा के दौरान अपने सहयोगियों के साथ हवा में हथियारों को लहराने का आरोप है. ASP पुंडू ने उनके सारे हथियारों को जप्त कर लिए थे. लेकिन उन सभी लोगों ने पुलिस वाहन से अपने 'हथियार' छीन लिए और कथित तौर पर पुलिस वालों को धमकी दी थी. इस पहले भी ''बिट्टू बजरंगी'' (Bittu Bajrangi) पर सोशल मीडिया (Social Media) पर 'भड़काऊ भाषण' पोस्ट करने का भी आरोप है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो