Nuh Violence: हिंसा के बाद बढ़ रही परेशानियां, सड़कों पर जाम की दिक्कत, कब होंगे हालात सामान्य

Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उसमें कई परेशानियां सामने आ रही हैं. बीते दिन धूप में खड़ा एक पुलिस कर्मी बेहोश हो गया.

calender

Nuh Violence: नूंह में हुई हिंसा को कई दिन बीत गए हैं. सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि वहां के हालात सामान्य हो जाएं. इसके लिए हर जगह पुलिस तैनात की गई है. हिंसा के बाद पैदा हुए हालात से आम जनता के साथ साथ पुलिस भी परेशान है. बीते दिन कड़ी धूप में लगातार खड़े रहने के की वजह से एक पुलिस कर्मी अचानक से बेहोश हो गया. जिसके बाद उसको तुरंत अस्पताल भेजा गया. 

हालात पर नज़र रखने के लिए पुलिस वालों को दिन भर धूप में खड़े रहना पड़ता है. सड़कों पर हर आने जान वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही वहां पर आने वाले सभी अधिकारियों की सुरक्षा का जिम्मा भी इन्ही पुलिस वालों पर है. वाहनों की चेकिंग के दौरान लंबा जाम लग जाता है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. 

नूंह-सोहना हाईवे पर लगा जाम

बीते दिन पहले भाजपा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा, जिसके लिए दो सौ से ज़्यादा पुलिस कर्मियों को लगाना पड़ा. इसके बाद आम आदमी के नेता पहुंचे उन्हें भी रोकने के चक्कर में नूंह-सोहना हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. रेवासन गांव और सोहना की ओर रोजकामेव तक जाम लगा. केएमपी से भी रेवासन पुल के पास से ही गाड़ियां चढ़ती व उतरती हैं. जिसके चलते केएमपी पर भी एक किलोमीटर दूरी तक गाड़ियों की लाइन लगी रही. इस काम में लगे कई पुलिस कर्मी आब तक बीमार हो चुके हैं.

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि ये जाम नेताओं की राजनीति की वजह से लग रहा है. जब वो आते हैं तो सभी सड़कों को बंद करना पड़ता है जिसकी वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.  First Updated : Thursday, 10 August 2023