Haryana: कुश्ती संघ से विवादों के बीच अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, बजरंग पूनिया बोले- उन्होंने सबके साथ की एक्सरसाइज

WFI Controversy: कुश्ती संघ और पहलवानों की खींचतान के बीच राहुल गांधी रेसलरों से मिलने के लिए दीपक पूनिया के गांव पहुंचे हैं. यहां पर राहुल गांधी ने खिलाड़ियों के साथ रेसलिंग के दांव पेंच भी सीखे हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

WFI Controversy: पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह से खींचतान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मुलाकात करने के लिए दीपक पूनिया के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद पहुंचे हैं. वह बुधवार को सुबह करीब 6 बजे पहलवानों से चर्चा की और रेसलर बजरंग पूनिया से मुलाकात करने पहुंचे. 

राहुल ने ली खेल के बारे में जानकारी 

जब राहुल गांधी दीपक पूनिया के अखाड़े पहुंचे तो उस दौरान बजरंग पूनिया और बेरी विधायक रघुबीर कादियान मौजूद रहे. अखाड़ा पहुंचे राहुल का रेसलरों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान राहुल ने पहलवालों से बातचीत की और अखाड़े के सारे दाव पेंच भी सीखे. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने पहलवानों के साथ बैठकर सर्दी के मौसम में बाजरे की रोटी का लुत्फ उठाया. राहुल गांधी के आने पर पहलवान बजरंग पूनिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने आज अखाड़े में दाव पेंच के साथ खेल के बारे में जानकारी ली. 

अखाड़े के कोच ने भी उठाया कुश्ती संघ का मुद्दा 

बता दें कि दीपक और बजरंग पूनिया ने विरेंद्र अखाड़ा से कुश्ती के दाव-पेंच सीखकर पूरी दुनिया में नाम रोशन किया. साथ युवा खिलाड़ियों को भी काफी प्रोत्साहन मिलता है. वहीं, दूसरी ओर कुश्ती अखाड़े के कोच वीरेंद्र आर्य ने कहा कि जब सभी पहलवान प्रैक्टिस कर रहे थे उस वक्त राहुल अचानक अखाड़े में पहुंच गए. यह पल हमारे लिए काफी हैरान कर देने वाला था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे साथ व्यायाम किया. वीरेंद्र ने कहा कि राहुल को खेल के बारे में काफी जानकारी है. वीरेंद्री कुश्ती संघ पर चल रहे विवाद पर कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सारे खेल खेले जाएंगे. लेकिन यह जो मुद्दा उठा इसका समाधान भी हो होना चाहिए. नहीं तो लोगों का ध्यान खेल पर कम होगा और इस विवाद पर ज्यादा. अब सरकार ही इस पर कुछ फैसला ले सकती है. 

calender
27 December 2023, 10:03 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो