Haryana News: जींद में परीक्षा देने आए युवक, बटन की जगह कैमरा छिपा कर लाए, 6 से 7 युवक है इस गिरोह में शामिल

Haryana News: हरियाणा के जींद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर परीक्षा के समय लेकर गए युवक छिपाकर कैमरा और फोटो खिचने के बाद भेजा बाहर.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

Haryana News: हरियाणा के जींद इलाके में इसरो तकनीक कर्मचारी भर्ती परीक्षा के मामले में चौकाने वाले खुलासा सामने आया है जहां पर परीक्षा देते हैं कुछ युवकों ने शर्मनाक हरकत की. बटन के नीचे कई छात्रों ने कैमरा छिपा रखा था जिसके बाद वह कैमरे से फोटो खिचने के बाद बाहर भेज रहे थे. बाहर से पेपर सॉल्व होकर अंदर आ रहे थे इसके अलावा सॉल्वर गैंग खुद परीक्षार्थी भी उपलब्ध करवाता था. गांव काकड़ौद निवास दीपक इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है.

7 लोग इस गिरोह में शमिल

इससे पहले भी दीपक ने दिल्ली में न्यायिक भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व करवाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वह जमानत पर आया था. जिसके बाद उसने काकड़ौद गांव में ही बैठकर दिल्ली में पेपर सॉल्व करवाया जा रहा था. इस गिरोह में कम से कम 6 से 7 लोग शामिल हैं.

इस पेपर सॉल्वर गैंग के हौसले इतने बुलंद हो गए कि इन्होंने इसरो जैसे बड़ी सस्था के भर्ती परीक्षा में भी सेंधमारी कर दी. इससे पहले दर्ज किए गए मामलों में पुलिस जड़ तक नहीं पहुंच पाई. लेकिन सॉल्वर गैंग लगातार अपना जाल फैलाता रहा.?

60 से 70 लोग केरल पुलिस के राडार पर 

जींद जिले में पेपर सॉल्वर गैंग के 60 से 70 लोग केरल पुलिस के राडार पर हैं इनमें सबसे अधिक युवा उचाना थाना क्षेत्र के गांवों से हैं. वहीं सदर थाना जींद के तहत आने वाले गांवों से भी काफी युवा इसमें शामिल हैं. नरवाजा थाना के अंतर्गत आने वाले गांवों से भी 6 से 7 युवा हैं जो इसमें शामिल होकर पूरा गिरोह यह काम करता है.

calender
27 August 2023, 10:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो