Haryana: हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा के दौरान बवाल, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Haryana News: हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) में सोमवार को शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव हो गया. विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान बवाल हो गया. इस दौरान पथराव किया गया और कई वाहनों में आग लगा दी गई.

पुलिस के अनुसार, अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कुछ जगहों पर लोगों द्वारा फायरिंग की खबर भी है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए नूंह में इंटरनेट सेवा 2 अगस्त तक बंद कर दी गई है. इसके साथ ही इलाके में धारा 144 लागू की गई है.

इसमें कई लोग और पुलिसवाले घायल हुए हैं. दो लोगों की गोली लगने से मौत की भी खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ने पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, "हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रण में लाना है. हम सभी से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. हम हेलीकॉप्टर से सेना भेजने की भी कोशिश कर रहे हैं."

नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा, 'हम लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहे हैं. स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने प्रशासन और पुलिस की ऐसी विफलता कभी नहीं देखी.”

.

calender
31 July 2023, 07:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो