हरियाणा में रोडवेज की बसों के बीच RACE का वीडियो वायरल, चिल्लाती रही सवारियां, ड्राइवर निलंबित

दोनों बसों के चालकों के बीच आगे निकलने की होड़ कई किलोमीटर तक जारी रही. नरवाना में प्रवेश करते समय महेंद्र सिंह ने फ्लाईओवर पर बस को गलत दिशा में मोड़ दिया. पीछे से आ रही कार के चालक ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हरियाणा में दो ड्राइवरों ने यात्रियों की जान को खतरे में डालते हुए हाईवे पर 10-12 किलोमीटर तक तेज गति से बसें चलाईं. हाईवे पर दो बसों के बीच रेस का वीडियो भी सामने आया है. दोनों बसों के चालकों ने लोगों की जान से खेलते हुए बसों को हाईवे पर ऐसे दौड़ाया जैसे वे रेसिंग ट्रैक पर दौड़ रहे हों. मामला हरियाणा के जींद जिले का है. अब रोडवेज के जींद डिपो के महाप्रबंधक ने नरवाना सब-डिपो के चालक को निलंबित कर दिया है. एक अन्य बस से आगे निकलने के प्रयास में चालक ने बस को तेज गति और लापरवाही से चलाया, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई.

देखा-देखी बढ़ी बसों की गति

दरअसल, 1 मार्च को जींद डिपो की बस चंडीगढ़ से नरवाना जा रही थी. यह बस हिसार जाने वाली थी और इसे ड्राइवर महेंद्र सिंह चला रहा था. कलायत से आगे निकलते समय महेंद्र सिंह ने एक अन्य बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. दूसरी बस के चालक ने भी बस की गति बढ़ा दी, जिसके कारण महेंद्र सिंह ने भी बस को तेज गति से चलाया और गलत दिशा में सड़क से उतर गया. इससे बस में बैठे यात्री डर गए. 

शिकायत के बाद उठाया बड़ा कदम 

बाद में यात्रियों ने घटना की शिकायत जीएम से की और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक महेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया. निलंबन के दौरान महेंद्र सिंह का मुख्यालय जींद यातायात शाखा में रहेगा. उल्लेखनीय है कि इस दौरान तेज रफ्तार के कारण हाईवे पर वाहन चला रहे अन्य वाहन चालकों की जान भी खतरे में पड़ गई.

calender
08 March 2025, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag