Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच चुनाव के लिए आज यानी गुरुवार से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान उम्मीदवारों की तरफ से द्वारा नामांकन भरने की लास्ट तारीख 12 सितंबर है. वहीं 13 को नामांकन पत्रों का रिव्यू किया जाएगा. यहां प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग 5 अक्टूबर और काउंटिंग 8 अक्टूबर को होगी.
ऐसे में प्रदेश की जनता के मन में चुनाव को लेकर क्या-क्या सवाल है? इसे जान लेना बेहद जरूरी है. ऐसे में हरियाणा की राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही मनरेगा योजना, जिला अस्पताल की स्थिति, सरकार के सभी योजनाएं धरातल पर कैसे काम कर रही है, इस पर यहां के लोगों से इंडिया डेली की चुनावी यात्रा की खास मुहिम ने बातचीत की. सुनिए इंडिया डेली की ये रिपोर्ट.