'क्या लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण मिला है?' अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बोला करारा हमला

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कानून व्यव्यस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है, यह अमित शाह को बताना होगा. क्या उसे भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण प्राप्त है?

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कौन है, यह अमित शाह को बताना होगा. क्या उसे भारतीय जनता पार्टी का संरक्षण प्राप्त है?

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में रहते हुए भारत और विदेशों में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि बिश्नोई भारत नहीं पूरी दुनिया में अपना आपराधिक कारोबार चला रहा है. उसे जेल में किस तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं, यह गृहमंत्री को स्पष्ट करना होगा. 

दिल्ली बन रही गैंगस्टर कैपिटल

केजरीवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज दिल्ली को गैंगस्टर कैपिटल के नाम से जाना जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि अगर गैंगस्टर खुलेआम घूमते रहेंगे तो कौन दिल्ली आएगा? दिल्ली की जनता अपनी सुरक्षा के लिए किसके पास जाए?

अमित शाह के घर के पास हुई घटनाएं

केजरीवाल ने हाल की आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गृहमंत्री के निवास से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं. 13 नवंबर को गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू से हत्या कर दी गई. फर्श बाजार में गोलीबारी कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. 

दिल्ली में सक्रिय गैंग्स का नेटवर्क

केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में करीब दर्जनभर गैंग सक्रिय हैं, जिन्होंने अपने-अपने इलाके बांट रखे हैं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इनके बारे में पता है, लेकिन अमित शाह चुपचाप बैठे हैं. आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को खुली चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है. 
 

calender
29 November 2024, 07:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो