हाथरस भगदड़: खुद को भगवान बताने वाले बाबा हैं यौन शोषण के आरोपी, अखिलेश यादव से भी कनेक्शन

Hathras Stampede: हाथरस में एक बाबा के चक्‍कर में 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. चारों ओर लाशें बिखरी पड़ी हैं. यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मुकदमों का आरोपी सूरज पाल उर्फ बाबा साकार हरि का पुराना सियासी कनेक्शन भी सामने आया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बाबा के सत्संग में शामिल होते रहे हैं. पिछले वर्ष जनवरी माह में भी अखिलेश बाबा के सत्संग में शामिल हुए थे और बाबा की महिमा का गुणगान में एक पोस्ट शेयर किया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Hathras Stampede:  नारायण साकार हरि उर्फ ​​भोले बाबा, जिनके सत्संग में मंगलवार को हाथरस जिले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व कर्मचारी सूरज पाल हैं, जिन्होंने 18 वर्षों तक स्थानीय खुफिया इकाई (LIU) के साथ काम किया और 1990 में, जब वे एटा में तैनात थे, आध्यात्मिकता के लिए सेवानिवृत्ति ले ली थी.

अपनी खास तरह की शान-शौकत के लिए मशहूर एटा-कासगंज, ब्रज क्षेत्र और कुछ अन्य इलाकों में निम्न मध्यम वर्ग और गरीबों के बीच उनके काफी समर्थक हैं. हमेशा साफ-सुथरे दाढ़ी वाले और पूरी तरह सफेद पोशाक के लिए जाने जाने वाले वह अपने सत्संगों में सिंहासन जैसी ऊंची कुर्सी पर बैठते हैं, कभी-कभी उनकी पत्नी भी ऐसी ही कुर्सी पर बैठती हैं.

बाबा का है पूराना सियासी कनेक्शन

दरअसल बाबा का सियासी कनेक्शन भी सामने आया है. इनके दरबार में यूपी के पूर्व सीएम अकिलेश यादव भी जा चुके हैं. पिछले साल जनवरी में भी अखिलेश बाबा के सत्संग में शामिल हुए थे. इस दौरान इन्होंने बाबा की महिमा का गुणगान भी एक पोस्ट शेयर किया था. बाबा पहले कई मामलों में आरोपी भी रह चुके हैं. तो आइए जानते हैं इनके काले कारनामे.

कई गंभीर मामलों में आरोपी है बाबा

हाथरस  दुघर्टना के आरोपी भोले बाबा का असली नाम सूरजपाल उर्फ नारायण हरि है. यह एटा का रहने वाला है. बाबा ने खुद की एक आर्मी बना रखी है. इसके खिलाफ यौन शोषण के साथ पांच मामले दर्ज है. इतना ही नहीं 28 साल पहले बाबा उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी करता था. लेकिन केस लगने के बाद इसे पुलिस विभाग से बर्खास्त कर दिया था. 

पहले जेल भी जा चुका है सूरजपाल

यहीं से शुरू हुई एक आम शख्स से बाबा बनने की कहानी. सूरजपाल जेल से छूटने के बाद वह अपना नाम और पहचान बदलकर बाबा बन गया था. जिसके बाद अब लोग इसे प्रभु एवं परमात्मा भी कहते हैं.   

calender
03 July 2024, 06:54 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो