WFI Election 2023: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव पर HC ने लगाई रोक, कल होनी थी वोटिंग

शनिवार को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (HC) ने शुक्रवार को रोक लगा दी है.

WFI Election 2023: शनिवार को होने वाले भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनावों पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (HC) ने शुक्रवार को रोक लगा दी है. बता दें कि इलेक्शन को लेकर वोटिंग शनिवार (12 अगस्त) को ही होनी थी. 

डब्लूयएफआई के चीफ बनने के चुनावी दौड़ में राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योरण और संजय सिंह हैं. यह रोक एचडब्ल्यूए द्वारा दायर एक याचिका के बाद दी गई है, जिसमें हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ को डब्ल्यूएफआई चुनावों में वोट डालने की अनुमति देने के कदम को चुनौती दी गई थी.

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया समेत कई खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस बीच इन्होंने आरोप लगाया था कि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है. प्रदर्शनकारी पहलवान लगातार मांग कर रहे थे कि सिंह को डब्लूयएफआई के चीफ के पद से हटाया जाए.

calender
11 August 2023, 05:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो