एचडी रेवन्ना की बढ़ी मुश्किलें, 14 मई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे जेडीएस नेता, जानें पूरा मामला
karnataka News: होलेनरसीपुरा विधायक और उनके सहयोगी पर आईपीसी की धारा 364ए (फिरौती के लिए अपहरण), 365 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण) और 34 (सामान्य इरादे से अपराध) के तहत केस दर्ज किया गया था.
karnataka News: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी हलचल के बीच जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी रेवन्ना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच उन्हें 14 मई तक नयायिक भेज दिया है. 4 मई को कर्नाटक के केआर नगर पुलिस स्टेशन में एचडी रेवन्ना के खिलाफ दर्ज अपहरण के एक मामले में एसआईटी अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. एचडी रेवन्ना 8 मई तक (एसआईटी की हिरासत में थे.
बता दें, कि होलेनरसीपुरा विधायक और उनके सहयोगी पर आईपीसी की धारा 364ए (फिरौती के लिए अपहरण), 365 (नुकसान पहुंचाने के इरादे से अपहरण) और 34 (सामान्य इरादे से अपराध) के तहत केस दर्ज किया गया था.
स्पेशल कोर्ट से भी झटका
इस दौरान एचडी रेवन्ना को स्पेशल कोर्ट से भी राहत नहीं मिल पाई है. उनकी याचिका पर आज (8 मई) को सुनावाई हुई. इससे पहले कोर्ट ने 4 मई को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. एचडी रेवन्ना और उनके करीबी सतीश बबन्ना के खिलाफ 29 अप्रैल को एक महिला का अपहरण करने के आरोप में गुरुवार (2 मई) की रात को मामला दर्ज किया गया था.
एचडी रेवन्ना के बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ राज्य की एसआईटी की ओर से ब्लू नोटिस जारी किया था, जिसका इंटरपोल ने सोमवार (6 मई) को जवाब दिया. इंटरपोल की ओर से कहा गया कि सभी 196 देशों को सतर्क कर दिया गया है कि अगर प्रज्वल रेवन्ना को उनके अधिकार क्षेत्र में किसी भी बंदरगाह पर देखा जाता है तो उसकी पहचान कर तुरंत सूचित करें.
Karnataka | JD(S) leader HD Revanna sent to judicial custody till 14th May
— ANI (@ANI) May 8, 2024
He was arrested on May 4 by SIT officials in a kidnapping case registered against him at KR Nagar police station in the city.
जेडीएस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
वहीं इस मामले को लेकर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार पर चुनाव से पहले यूएसबी ड्राइव बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने एसआईटी पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए जांच की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं
बता दें कि एचडी रेवन्ना को शनिवार को मेडिकल जांच के लिए बॉरिंग अस्पताल लाया गया था. वहां उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'मेरे 40 साल के राजनीतिक करियर में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा है.''