वो सरकार बनाने के लिए हमारे दरवाजे पर..., PM मोदी को लेकर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती

Jammu Kashmir Assembly Elections: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने पीएम  मोदी के बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए पीडीपी के दरवाजे पर आई थी. ये बात प्रधानमंत्री को याद होगी. महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि अब्दुल्ला परिवार की वजह से भारत में कश्मीर है. अगर अब्दुल्ला खानदान ने तब पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू कश्मीर भारत के बदले पाकिस्तान में होता और आजाद होता. 

calender

Jammu Kashmir Assembly Elections: जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान बीत जाने के  बाद अब राजनीतिक दलों का ध्यान दूसरे चरण के मतदान पर है. इस बीच सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने पीएम  मोदी के बयान का पलटवार किया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए पीडीपी के दरवाजे पर आई थी. ये बात प्रधानमंत्री को याद होगी. 

मीडिया को संबोधित करते हुए  महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि अब्दुल्ला परिवार की वजह से भारत में कश्मीर है. अगर अब्दुल्ला खानदान ने तब पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू कश्मीर भारत के बदले पाकिस्तान में होता और आजाद होता. मुफ्ती ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को शेख अब्दुल्ला परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उमर अब्दुल्ला ने यहां उनके एजेंडे को लागू किया. जहां तक ​​महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है तो प्रधानमंत्री मोदी को याद होगा कि सरकार बनाने के लिए वे 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर थे.

'PDP के दरवाजे पर आई थी BJP'

इस बीच उन्होंने आगे कहा कि हम जो भी शर्तें रखेंगे, वे हमारे साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं और हमने शर्तें रखीं जैसे 370 से छेड़छाड़ नहीं करना, पाकिस्तान से बात करना, हुर्रियत से बात करना.'  वहीं पीएम मोदी के बयान पर मुफ्ती ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, इसके बजाय यह पाकिस्तान का हिस्सा होता या आज़ाद कश्मीर होता.'

'मोदी जी को शेख परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए'

इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि मोदी जी को शेख परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए, जिनके प्रयासों से देश में जम्मू कश्मीर का विलय हुआ. उमर अब्दुल्ला जब बीजेपी में मंत्री थे, तब उन्होंने पोटा लाया, तब भाजपा, उमर को हर जगह घुमाती रही, ताकि यह दिखाया जा सके कि कश्मीर मुद्दा कोई मुद्दा नहीं है और यह केवल आतंकवाद से जुड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान पर हमला किया जाना चाहिए और इस मामले को सुलझाया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि बीजेपी को शेख परिवार का शुक्रगुजार होना चाहिए और उमर ने भी उन्हें यहां अपना एजेंडा लागू करने में मदद की.

बीजेपी पर लगाया ये आरोप

इस बीच महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी के बयानों का पलटवार करते हुए कहा कि  मुझे लगता है कि बीजेपी सभी पहलुओं पर विफल रही है, उन्होंने हर जगह लगभग 2 करोड़ रोजगार और 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, हिंदू मुस्लिम करने के बाद, मुसलमानों की लिंचिंग करने, मस्जिदों को तोड़ने के बाद अब उनको पाकिस्तान याद आया है, यह उनकी विफलता है और विफलता को छिपाने के लिए वह ऐसी बातें करते रहते हैं.

हाल ही में श्रीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि तीन खानदानों (NC-कांग्रेस और पीडीपी) ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया. First Updated : Friday, 20 September 2024