पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया तहव्वुर राणा, सुनवाई हुई शुरू
26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर राणा को गुरुवार देर रात दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) अब उनकी कस्टडी की मांग कर सकती है, ताकि हमले की साजिश से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके.

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित कर दिया गया है. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार देर रात दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां सुनवाई जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद राणा को भारत लाने में सफलता हासिल की है.
लॉस एंजिल्स से दिल्ली लाया राणा
राणा को एक विशेष विमान से लॉस एंजिल्स से दिल्ली लाया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर NIA और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीमों ने उसे हिरासत में लिया. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रत्यर्पण से संबंधित उसकी अंतिम याचिका खारिज किए जाने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हुई.
कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, जिसमें अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस तैनात हैं. राणा पर मुंबई हमलों में साजिश रचने का आरोप है. इस हमले में 166 लोग मारे गए थे. NIA उसकी हिरासत की मांग कर सकती है ताकि हमले की गहन जांच की जा सके. सुरक्षा कारणों से कोर्ट परिसर में मीडिया की एंट्री प्रतिबंधित की गई है.
देश की लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि
राणा का भारत आगमन आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. पूर्व गृह सचिव जी.के. पिल्लई के अनुसार, उसकी पूछताछ से पाकिस्तान की आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क का खुलासा हो सकता है. यह पीड़ितों के परिवारों के लिए भी न्याय की उम्मीद लेकर आया है.


