अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर आज सुनवाई

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर आज सुनवाई होगी। याचिका में उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआइ द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. शीर्ष कोर्ट ने 23 अगस्त को सीबीआइ को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दी थी और केजरीवाल को जवाब दाखिल करने के लिए 2 दिन का समय दिया था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Arvind Kejriwal : सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. याचिका में उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआइ द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ इस मामले को देखेगी. शीर्ष कोर्ट ने 23 अगस्त को सीबीआइ को मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करने की अनुमति दी थी और केजरीवाल को जवाब दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जमानत नहीं देने और मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हुई हैं. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के 5 अगस्त के आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखा गया था.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो