NEET पर पूरी नहीं हुई सुनवाई: विवादित सवालों पर IIT से मांगा जवाब, पढ़िए 5 प्वाइंट्स

NEET UG पेपर लीक मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 22 जुलाई सोमवार को IIT दिल्ली से कहा कि वह नीट- यूजी में एक खास सवाल के सही जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया  देने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल बनाए. कोर्ट ने पैनल से मंगलवार दोपहर तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

NEET- UG पेपर लीक मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने 22 जुलाई सोमवार को IIT दिल्ली से कहा कि वह नीट- यूजी में एक खास सवाल के सही जवाब पर अपनी प्रतिक्रिया  देने के लिए विशेषज्ञों का एक पैनल बनाए. कोर्ट ने पैनल से मंगलवार दोपहर तक अपनी रिपोर्ट देने को कहा है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ 5 मई को आयोजित NEET-UG परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

फिजिक्स के सवाल के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि NEET- UG 2024 परीक्षा में एक सवाल में चार विकल्प दिए गए थे जिसमें से एक जवाब चुनना था. सही सवाल के संबंध में समस्या को हल करने के लिए हमारा विचार है कि IIT दिल्ली से विशेषज्ञ की राय ली जानी चाहिए. हम निदेशक IIT दिल्ली से अनुरोध करते हैं कि संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की टीम एक गठित करें. विशेषज्ञ टीम अपना उत्तर तैयार कर रखेगी. कल दोपहर 12 बजे तक रजिस्टर में जमा करेगी. सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल इस आदेश को निदेशक IIT दिल्ली को जानकारी दे ताकि जल्द कार्रवाई की जा सके.

NEET मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर वकील धीरज कुमार सिंह बोले

NEET मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर वकील धीरज कुमार सिंह ने कहा 'आज, याचिकाकर्ता ने अपनी दलीलें पूरी कर ली हैं. कोर्ट ने हमें लिखित सारांश दाखिल करने का निर्देश दिया है जो आज की सुनवाई में अदालत को संबोधित करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए, शाम तक अन्य याचिकाकर्ता ईमेल के माध्यम से अदालत में अपना लिखित सारांश दाखिल कर सकते हैं, उत्तरदाताओं - भारत संघ और एनटीए की दलीलों के लिए मामले को कल के लिए स्थगित कर दिया गया है.'

23 जुलाई को होगी फिर सुनवाई

डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अभी तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे ये साबित हो सके NEET- UG पेपर लीक इतना व्यापक था कि पूरे देश में फैल गया ये देखना होगा कि क्या लीक लोकल लेवल पर है और ये भी देखना होगा कि पेपर लीक सुबह 9 बजे हुआ और साढ़े 10 बजे तक सॉल्व हो गया. इस पर विश्वास कैसे किया जाए ताकि हमें बताएं कि कितना व्यापक है.

NTA अनियमितताओं पर, केंद्रीय राज्य मंत्री (शिक्षा) सुकांत मजूमदार  ने कहा 'जब मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज (लोकसभा में) खड़े हुए, तो उन्होंने सब कुछ स्पष्ट कर दिया। उन्होंने सभी सवालों के जवाब दिए और यहां तक ​​​​कि दिखाया कि 2010 में, उन्होंने (यूपीए) खुद ही शुरुआत की थी NEET जैसी परीक्षा की पहल. सुप्रीम कोर्ट ने दो बार कहा कि इस तरह की केंद्रीय परीक्षा होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना ​​होगा. अपने जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा कि सरकार कोशिश नहीं कर रही है. कुछ भी छिपाना सबके लिए खुला है, सीबीआई जांच कर रही है और हम हर तरह की चर्चा के लिए तैयार हैं.

calender
22 July 2024, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो