Same Gender Marriage: आज SC में होगी पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई, शादी को कानूनी मान्यता देने से किया था इनकार

समलैंगिक विवाह पर सुनवाई पर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाया था, इस केस की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने की थी.

Sachin
Edited By: Sachin

Same Gender Marriage Case: समलैंगिक जोड़ो की विवाह वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था, लेकिन अब इसे मामले में रिव्यू पिटिशन दाखिल गई है. जिसपर शीर्ष अदालत आज सुनवाई करेगी. इस दौरान याचिकाकर्ता ने गुजारिश की है कि इसकी सुनवाई पब्लिकली हो. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह याचिका पर विचार करेगा. 

शीर्ष अदालत ने मान्यता देने से किया था इनकार

समलैंगिक विवाह पर सुनवाई पर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाया था, इस केस की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच जजों की बेंच ने की थी. बता दें कि सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने शादी को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद समलैंगिक काफी निराश हुए थे. 

संसद को लेना चाहिए फैसला: डीवाई चंद्रचूड़ 

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि कोर्ट का मानना है कि समलैंगिक शादी के मामले में संसद को निर्णय लेना चाहिए और वहीं इसे वैध-अवैध करने पर फैसला लें. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 5 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके साथ ही सीजेआई ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकारें समलैंगिकों के साथ यौन रुझान के आधार पर भेदभाव न करने दें. 

calender
28 November 2023, 08:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो