दिल्ली- NCR में बढ़ रही गर्मी... 42°C तक पहुंचेगा तापमान, जानें कैसे बचें लू से!

दिल्ली में जल्द ही भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. इस गर्मी से बचने के लिए विशेषज्ञों ने कुछ खास उपाय भी सुझाए हैं. क्या हैं वो उपाय और कब तक रह सकती है ये गर्मी? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Weather Update: जैसे ही अप्रैल का महीना आया, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. सर्दी के मौसम का जल्द जाना और मार्च से ही बढ़ती गर्मी, यह सब इस साल के मौसम के बदलाव को दर्शाते हैं.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए तापमान के रिकॉर्ड तोड़ने की आशंका जताई है. दिल्ली में जल्द ही पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. क्या है इस भीषण गर्मी के कारण और उससे बचाव के उपाय? जानें इस पूरी खबर में.

तापमान का बढ़ना और गर्मी के बढ़ते खतरे का अलर्ट

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में तापमान में खतरनाक वृद्धि हो सकती है. खासकर 10 अप्रैल तक तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. जबकि भारत में अप्रैल और मई के महीनों में हीटवेव (गर्मी की लहर) आम बात होती है. इस साल इसके और भी गंभीर रूप लेने की आशंका जताई जा रही है. गर्मी की चपेट में खासतौर पर उत्तर-पश्चिम भारत आने वाले दिनों में रहेगा. दिल्ली में पहले से तापमान बढ़ना शुरू हो चुका है और ये बढ़ोतरी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.

आने वाले दिनों का मौसम कैसा रहेगा?

अब सवाल यह उठता है कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा? शनिवार, 5 अप्रैल को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. दिन के दौरान, हल्की हवाएं चलने की उम्मीद है, जिनकी गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. IMD (भारत मौसम विज्ञान विभाग) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. खासतौर पर 6 से 10 अप्रैल तक, साफ आसमान रहेगा और तापमान लगातार बढ़ेगा. ऐसे में, लोगों को गर्मी से निपटने के लिए उचित सावधानियां बरतने की जरूरत होगी.

पश्चिमी विक्षोभ से मिलेगी राहत?

वहीं, मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है, जो 8 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इस विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में अस्थायी राहत मिल सकती है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि गर्मी से पूरी राहत मिल जाएगी. तापमान में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए गर्मी से बचाव के उपायों को गंभीरता से लेना बहुत जरूरी है.

गर्मी से बचने के उपाय

गर्मी की तीव्रता को देखते हुए स्वास्थ्य पर असर डालने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. हीटस्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और हीट थकावट जैसी समस्याओं से बचने के लिए हमें कुछ खास ध्यान रखना होगा. सबसे पहले, बाहर निकलते समय खुद को अच्छी तरह से ढकें और पानी की मात्रा ज्यादा से ज्यादा लें. तरबूज, खीरा, और अन्य पानी से भरपूर फल और सब्जियों का सेवन करें. बुजुर्गों, बच्चों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि वे अधिक गर्मी सहन नहीं कर पाते.

calender
05 April 2025, 09:55 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag