11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में 24 घंटे में बरसा 490 मिमी पानी

Weather Update: देशभर में मूसलाधार बारिश होने के चलते हर जगह पानी भर गया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है . जिसमें बताया कि शनिवार 20 जुलाई को 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी, वहीं 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश के पश्चिमी, मध्य, पूर्व-पूर्वोत्तर और दक्षिणी हिस्से में मानसून काफी एक्टिव है, लेकिन यूपी में अब ब्रेक लग गया है.

calender

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा गया है. गुजरात से ओडिशा तक फैले पूरे मध्य भारत और दक्षिण भारत में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. लेकिन केरल और तमिलनाडु सेफ जोन में रहेंगे.

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम दिशा में बारिश आगे बढ़ेगी और शनिवार सुबह पुरी के पास ओडिशा तट को पार करेगी. इसके बाद, ओडिशा-छत्तीसगढ़ से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगी".

इन राज्यों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए तेलंगाना , विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र , कोंकण और गुजरात के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश , तटीय आंध्र प्रदेश , कच्छ और सौराष्ट्र के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी है. इस हफ्ते इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि अगले तीन दिनों में मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय रहेगा.

गुजरात में बारिश का टूटा रिकॉर्ड

गुजरात में बारिश ने अपना सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. शुक्रवार को 24 में  490 मिमी बारिश हुई, 1961 के बाद से पोरबंदर में ये सबसे ज्यादा बारिश वाला जुलाई का दिन था. इससे पहले यहां एक दिन में सबसे ज़्यादा बारिश का रिकॉर्ड 16 जुलाई, 2009 को 444.3 मिमी था. आईएमडी (1961 - 2023) द्वारा बनाए गए बारिश के रिकॉर्ड बताते हैं कि पोरबंदर में पहले भी जुलाई में इतनी भारी बारिश हुई है.

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल?

मौसम विभाग ने अगले चार में भी काफी बारिश की चेतावनी दी है इधर, यूपी में मानसून ब्रेक की स्थिति है. इसके चलते कई जगह तापमान में इजाफा हुआ है. कानपुर में 40.8 डिग्री तो प्रयागराज में 39.8 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रिकॉर्ड किया गया. 21 जुलाई को गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने का अनुमान है.
First Updated : Saturday, 20 July 2024