12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगस्त में 24 साल में सबसे ज्यादा बारिश, हिमाचल में 70 सड़कें बंद

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 1 सितंबर से यानी आज से लेकर 1 हफ्ते तक 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी बताई है. इनमें शामिल 5 राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही गुजरात में येलो अलर्ट जारी है.

calender

Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग देश के 12 राज्यों में 1 सितंबर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें शामिल 5 राज्य गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, तेलंगाना में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

गुजरात में बीते 7 दिनों से तेज बारिश जारी है. राज्य के कई जिलों में हालत खराब है. मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त में सामान्य से 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. इसमें उत्तर-पश्चिम भारत में 253.9 mm बारिश दर्ज की गई. जो 2001 के बाद अगस्त में दूसरी सबसे अधिक है. पूरे देश में 287.1 mm बारिश दर्ज की गई. सामान्यत: 248.1 mm ही बारिश होती है.

सितंबर महीने में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि सितंबर महीने में भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है. विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. सितंबर में औसत बारिश 167.9 mm होती है. सितंबर महीन में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना रहेगी.

हिमाचल में 70 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश होने की वजह से शनिवार को 70 सड़कें बंद कर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुजरात के अलग-अलग जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग ने 2 सितंबर को भारी बारिश का अनुमान जताया है. राज्य में 27 जून को मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 151 लोगों की मौत हो चुकी है.

तेलंगाना में भारी बारिश की चेतावनी

तेलंगाना राज्य में शनिवार को कई हिस्सों में बारिश हुई, जिसके कारण  निचले इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश को लेकर राज्य की मुख्य सचिव शांति कुमारी ने सभी जिला कलेक्टरों को स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश जारी किया है.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिला कलेक्टर के कार्यालय के साथ-साथ ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) और राज्य सचिवालय में नियंत्रण कक्ष खोले जाएं. अधिकारियों ने बताया कि महबूबाबाद, नारायणपेट, खम्मम और अन्य जिलों में बारिश के बाद से नाले उफान पर हैं. इसके कारण गांवों का शहरों से संपर्क कट गया है. जिला कलेक्टर स्कूलों में छुट्टी रखने का निर्णय ले सकते हैं.

First Updated : Sunday, 01 September 2024