UP के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई में 4 की मौत, रेड अलर्ट जारी

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने 27 सितंबर को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुजरात के सुरत में मात्र 2 घंटे में 2 इच बारिख देखने को मिली.

PTI
Edited By: PTI

Weather Update: देशभर में कई जगह भारी बारिश हो रही है, ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 27 सितंबर को  कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. 

गंगा के मैदान वाले राज्यों जैसे उत्तराखंड में इस बार 107%, उत्तर प्रदेश में 94%, बिहार में 72% और प. बंगाल में 97% बारिश हुई है. जबकि राजस्थान में 157%, गुजरात में 141%, महाराष्ट्र में 122% बारिश हुई है. सूरत में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है.

8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश- उत्तर प्रदेश सहित 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई. आज भी एमपी के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर महीने में चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनने के कारण बारिश का दौर जारी है. अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है, आज उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. प्रदेश में अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. 

मुबंई में बारिश से 8 की मौत

मुंबई और गुजरात में पिछले 24 घंटे में तूफान और बारिश के चलते 8 लोगों की जान चली गई. मुंबई में चार लोगों की मौत हुई। इसमें 45 साल की महिला विमल की मैनहोल में गिरने से मौत हुई. महिला करीब 100 मीटर तक नाले में बह गई थी.  मौसम विभाग ने आज ठाणे में ऑरेंज अलर्ट, ठाणे में येलो अलर्ट, रायगढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है. मुंबई में बारिश हो सकती है. रायगढ़ में भी 22 साल की महिला की झरने में डूबने से मौत हुई.

12 राजयों में अलर्ट

मौसम विभाग ने 28 सितंबर को महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, करेल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

calender
27 September 2024, 06:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो