हिमाचल में बारिश से हाहाकार, 73 सड़कें हुई बंद,बिहार में गंगा में बहे इंजीनियर, 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि एमपी में स्ट्रॉग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिससे भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने से 73 सड़कें बंद हो गईं. वहीं बिहार में गंगा में बारिश के कारण इंजिनिर बह गए.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

 Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश के सार बताएं हैं. मध्य प्रदेश से लेकर यूपी बिहार में बारिश का दौर जारी है. मध्य प्रदेश में स्ट्रॉग सिस्टम एक्टिव हो गया है. जिससे आने वाले दिनों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. हिमाचल में भारी बारिश से कई सड़कों पर जाम लग गया साथ ही बंद भी हो गई. इनमें से 35 शिमला में, 20 मंडी में, 9 कांगड़ा में, 6 कुल्लू में, 2 किन्नौर में और 1 ऊना जिले में बंद हैं.

मौसम विभाग ने रविवार 25 अगस्त को 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ये भी बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है. 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा. केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून सीजन की शुरुआत से लेकर शुक्रवार 23 अगस्त तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 140 लोगों की जान गई है.

चीफ इंजीनियर गंगा में बहे

बिहार के भागलपुर में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर इंस्पेक्शन के दौरान गंगा की तेज धार में बह गए। वे पूरी टीम के साथ थे। हालांकि उन्होंने लाइव जैकेट पहन रखा था, इसलिए वे डूबे नहीं. इंस्पेक्शन के दौरान उनके साथ NDRF की टीम भी थी। तुरंत नदी में रस्सी फेंकी गई और उसके सहारे चीफ इंजीनियर को वापस बोट पर लाया गया.

त्रिपुरा में भारी बारिश 

वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश के चलते राज्य में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग लापता हैं. उन्होंने कहा कि 19 अगस्त से जिस तरह की बारिश हो रही है, वैसी मूसलाधार बारिश पहले कभी नहीं देखी है। त्रिपुरा के सभी 8 जिलों पर इसका असर पड़ा है. कई जगहों का संपर्क टूट गया है.

26 अगस्त को बारिश की चेतावनी

IMD के मुताबिक महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश (20 सेमी से ज्यादा) की संभावना है.पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ स्थानों पर भारी बारिश (12 सेमी) की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, त्रिपुरा, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ स्थानों पर 7 सेमी तक बारिश होने की संभावना है.

calender
25 August 2024, 05:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो