Himachal Pradesh: हिमाचल में कुदरत का क़हर, बारिश-लैंडस्लाइड से 60 लोगों की हुई मौत
Himachal Pradesh: पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में बारिश जारी है, जिसकी वजह से कई जगह पर लैंडस्लाइड से भारी नुकसान हुआ.
हाइलाइट
- बारिश-लैंडस्लाइड से अब तक 60 लोगों की मौत
Himachal Pradesh Rain Update: इन दिनों हिमाचल प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. हिमाचल से हर रोज़ तबाही की नभ तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी प्रभावित इलाकों की जानकारी ली. इसके साथ ही आज यानि बुधवार को सभी स्कूलों की छुट्टी भी रहेगी.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है. 15 अगस्त को भी सभी स्कूल बंद थे, इके साथ ही आज भी सभी स्कूल बंद रहेंगे. ये फैसला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगातार हो रही बारिश को देखते हुए लिया है.
60 लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से भारी जान-माल का नुकसान हुआ है. बीते 24 घंटों में 60 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मौसम को देखते हुए राज्य में बुधवार को शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे'', इसके साथ ही उन्होने कहा कि ''जो घर महफूज़ नहीं हैं उनको खाली करवाया जा रहा है और जो लोग नालों के पास रहते हैं उन्हें भी वहां से हटाया जाएगा.''
राहत-बचाव के काम में तेज़ी
शिमला में भी बारिश कई परेशानियों की वजह बन रही है. भारी बारिश से पहाड़ी और कई मकान ढह गए. शिमला में बारिश की वजह से भूस्खलन का मामला सामने आया है. इसके साथ ही जो लैंडस्लाइड से प्रभावित इलाके हैं वहां पर राहत-बचाव का काम तेज़ी से किया जा रहा है.