12 राज्यों में भारी बारिश, MP के 8 जिलों में चेतावनी, UP में रेड अलर्ट जारी
Weather Update: देशभर में बारिश का दौर जारी है, हर जगह लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने सितंबर के महीने में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग (IMD) ने 12 सितंबर को 12 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने 12 सितंबर को 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मानसून का आखिरी महीना चल रहा है और देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने गुरुवार 12 सितंबर को 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और सहारनपुर में रेड तो 10 से ज्यादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के रिलीफ कमिश्नर जीएस नवीन कुमार ने NDRF और SDRF को तैयार रहने को कहा है.
मध्यप्रदेश के 98 जिलों में चेतावनी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 8 जिलों गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर और भोपाल में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां 204 मिमी तक बारिश हो सकती है। दमोह में बुधवार को 215 मिमी, जबलपुर में 190 मिमी और नरसिंहपुर में 178 मिमी बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक बीएस यादव के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 24 घंटे तो भारी बारिश की स्थिति रहेगी, इसके बाद इसमें कमी आएगी. इसके बाद मध्य प्रदेश में एक और नया सिस्टम आ रहा है. इसके चलते हफ्तेभर बारिश का दौर जारी रहेगा.
इन राज्यों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे। 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने बाढ़ में फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया है. जल स्तर में वृद्धि के चलते कई जलाशयों और बांधों से पानी छोड़ा गया है. इसके चलते जलाशयों और बांधों के किनारे वाले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. भारी बारिश के चलते बीते दिनों सुकमा जिले में नदियों में उफान आ गया था और 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए थे. जलस्तर बढ़ने से राजस्थान में अना सागर एस्कैप नगर के गेट खोलने पड़े हैं. इसके चलते अजमेर के हाथी भाटा, ब्रह्मपुरी और शिवपुरी इलाकों में भारी जलजमाव हुआ है.