Weather Update: देशभर में भारी बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में लगातार बारिश और बाढ़ आने की वजह से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजस्थान में बुधवार यानी 4 सितंबर और आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है. लेकिन इसकी वजह से राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच पूरे एनसीआर में झमाझम बरसात हुई. दिन भर बनी रही बादलों की आवाजाही के बीच कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा देखने को मिली. गुरुग्राम में 67 मिमी बरसात हुई, जो केवल डेढ़ घंटे में रिकॉर्ड की गई. दिल्ली में भी आयानगर में अच्छी बरसात हुई. मौसम विभाग की मानें तो बृहस्पतिवार को भी बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा. येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के ऊपर स्थित है. इसका असर ये होगा कि जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि, एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटे में बनने की संभावना है. इस नए सिस्टम की वजह से पूर्वी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है. कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी अगले 3-4 दिन तक मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। जोधपुर संभाग में अगले 3 दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है.
दिल्ली के लिए आईएमडी के 10-दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी में 14 सितंबर तक बादल छाए रहेंगे और बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम एजेंसी ने सप्ताह के बाकी दिनों के लिए अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे जलभराव और गड्ढों के कारण यातायात जाम हो गया. इंडिया गेट, जनपथ रोड, आरके पुरम, कालिंदीकुंज और गांधीनगर समेत शहर के कई इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई. First Updated : Thursday, 05 September 2024