मुंबई-सूरत में भारी बारिश का कहर, बाढ़ जैसे हुए हालात,उत्तराखंड में अगले 2 दिन अलर्ट

Weather Update: देश के कई इलाकों में कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं बाढ़ जैसे हालत हो गए हैं. विदर्भ क्षेत्र में 740 घरों को नुकसान पहुंचा है और 100 ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जिसके कारण सोमवार को स्कूलों बंद करना पड़ा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा गया है. मानसूनी बारिश ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में तबाही मचाई है. पहाड़ी राज्यों में जगह-जगह भूस्खलन होने से सड़कों पर चलना काफी ज्यादा जोखिम भरा हो गया है. केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सावधान रहने और भारी बारिश के बीच यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है. 

बारिश के कारण विदर्भ क्षेत्र में 740 घरों को नुकसान पहुंचा है और 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और सोमवार को स्कूलों बंद करना पड़ा. मौसम विभाग ने सिन्धु-गंगा के मैदानी इलाके में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड में 2 दिन अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को सावधान किया है. पिछले दिनों में भारी बारिश को देखते हुए जगह-जगह भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा के वक्त सावधान रहने को कहा है. मौसम की सही जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की सलाह दी गई है.

महाराष्ट्र में कई इलाकों में घुसा पानी

महाराष्ट्र का विदर्भ इलाका पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश की मार झेल रहा है. नागपुर और चंद्रपुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. मूसलाधार बारिश के चलते चंद्रपुर के इराई बांध का जलस्तर एक मीटर से भी ज्यादा बढ़ गया, मूसलाधार बारिश के चलते चंद्रपुर के इराई बांध का जलस्तर एक मीटर से भी अधिक बढ़ गया, जिसके चलते उसके सात गेट खोलने पड़े. इसके परिणामस्वरूप चंद्रपुर के कई गांवों में पानी भर गया. 

हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के चलते रविवार रात और सोमवार तड़के धर्मशाला, शिमला, बिलासपुर में भारी बारिश हुई. मंडी में चंडीगढ़-मनाली एनएच तीन घंटे बंद रहा. मंडी से कुल्लू का सफर फिर से असुरक्षित बन गया है. मंडी से पंडोह तक चट्टानें गिरने का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. 

calender
23 July 2024, 06:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो