Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश
देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज ठीक नहीं लग रहा था।
हाइलाइट
- Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश
देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज ठीक नहीं लग रहा था। इसी चलते दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदला और बारिश शुरू हो गई।
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ था। दिल्ली समेत आसपास के शहरों गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बादल छाए हुए थे। हल्की से मध्यम हवा चल रही थी। हालांकि शाम होते-होते शहरों में बारिश होने लगी। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में भी बारिश हुई।
लेकिन अगले पांच दिनों यानी 5 मई तक मौसम खुशनुमा बना रहेगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई हिस्सों में रविवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि भी हुई।
आईएमडी के अनुसार, देश के 14 मैदानी राज्यों में अगले 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है, जबकि 5 राज्यों में हल्की और मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं, 10 राज्यों में आसमान में काले बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। पहाड़ी इलाके जैसे उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि की वजह से इन राज्यों में पारा सामान्य से कम रहेगा।
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, मेघालय, केरल, अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में अगले 5 दिनों में तेज गरज के साथ झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।