Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तेज़ बारिश, कई राज्यों में तूफ़ानी बारिश का अलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में 26 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

calender

Weather Update Today: देशभर में एक बार फिर से बारिश लौट आई है. बुधवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश भर के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की. मौसम विभाग के अनुसार, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेज़ बारिश होगी.

मौसम विभाग ने 26 जुलाई चेतावनी जारी करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. इलके साथ ही पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में भी बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना हैं. वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम भारत, कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र में 29 जुलाई तक भारी बारिश की उम्मीद जताई गई है. 

आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

आईएमडी ने भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 26 जुलाई को बारिश होगी. कुछ दिन पहले ही दिल्ली को पानी से राहत मिली थी, लेकिन बुधवार की सुबह से ही दिल्ली में फिर से मूसलाधार बारिश हो रही है, दूसरी तरफ़ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने से दो पुल बह गए और कई जगह पर सड़कें भी टूटी गई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हिमाचल में तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कल से ही छाएं हैं बादल

बीते दिन शाम पांच बजे के बाद से ही बादल छाए हैं. मंगलवार को दिल्ली का तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था, और न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. हवा में नमी का स्तर 83 से 60 फीसद के बीच रहा. इसके साथ ही बारिश सेभी दिल्ली की हवा साफ रहेगी. मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 102 दर्ज किया गया. इसके साथ ही आने वाले कई दिनों तक हवा साफ ही रहने का अनुमान है. First Updated : Wednesday, 26 July 2023