Himachal Heavy Rain: हिमाचल में मची तबाही की मंजर में अलग-अलग स्थानों पर फंसी बसें, HRTC के 12,00 रूट निलंबित
Heavy Rain in Himachal: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से लगभग 1,200 रूटों का संचालन पूरी तरह से निलंबित है. इनमें से अधिकांश कुल्लू जिले में है और बाकि मंडी, ऊपरी शिमला और आदिवासी इलाकों में हैं.
हाइलाइट
- 'हिमाचल में मची तबाही की मंजर' ' पानी की तेज बहाव में अलग-अलग स्थानों पर फंसी बसें' 'HRTC के 12,00 रूट निलंबित'
Monsoon In Himachal: हिमाचल प्रदेश में इस समय बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. भयंकर बारिश के कारण यहां बाढ़ की तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. हर जगह जलभराव होने के कारण मार्ग प्रभावित हो गया है. राज्य के कई स्थानों पर लगभग 300 बसें फंसी हुई है. सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि, ''हमारे पास लगभग 3,700 मार्ग है लेकिन अगर हम इस समय की बात करें तो लगभग 1,200 मार्गों का संचालन बंद है, इनमे से अधिकांस मार्ग कुल्लू जिले में हैं, और बाकी मंडी ऊपरी शिमला और आदिवासी क्षेत्रों में हैं, हालांकि 24 घंटों में करीब 250 मार्ग साफ कर दिए गए हैं, जिस वजह से आज 200-250 मार्गों के चालू होने की उम्मीद है. लगभग 615 बसें कल तक भूस्खलन संभावित इलाकों में फंसी हुई थी जबकि आज 316 बसे फंसी हुई हैं. पिछले 24 घंटें में हिमाचल प्रदेश की स्थित में काफी सुधार किया गया है''.
Himachal Pradesh | Around 300 buses stuck at various locations in the state after routes were affected due to rain and floods https://t.co/aISZeqiy2T pic.twitter.com/gXYw3sRwdF
— ANI (@ANI) July 13, 2023
भारी बारिश से HRTC को भारी नुकसान-
हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से सुंदरनगर में तेज जल बहाव के बीच सहारनपुर-अंबाला रोड पर HRTC की बस फंस गई थी. हालांकि इसमें सफर कर रहें सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले भी रविवार को पांवटा साहिब-देहरादून रोड पर नाहन यूनिट की बस तेज पानी के बहाव में फंस गई. जिसके बाद सभी यात्रियों को तुरंत बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
भारी बारिश से तबाही का मंजर-
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम के तारा डिपो में रिटेनिंग वॉल गिर गई. इतना ही नहीं धर्मशाला के चार्जिंग स्टेशन को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. यहां लैंडस्लाइड की वजह से ठियोग में बना
HRTC का डीजल पंप को भारी नुकसान हुआ है.