मुंबई में भारी बारिश का तांडव, 5 लोगों की मौत; दिल्ली में उमस से मिलेगी राहत

Weather Update: मुंबई में मानसून के अंत के बीच भारी बारिश हो रही है. बुधवार शाम से शुरू हुई इस बारिश ने काफी परेशानी खड़ी कर दी है. बारिश के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने पहले येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर रेड अलर्ट कर दिया. गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Weather Update: मुंबई में मानसून के अंत के बीच भारी बारिश हो रही है. बुधवार शाम से शुरू हुई इस बारिश ने काफी परेशानी खड़ी कर दी है. बारिश के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने पहले येलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर रेड अलर्ट कर दिया. गुरुवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

बुधवार की शाम की बारिश से मुंबई में पानी भर गया. सड़कों पर जाम लग गया और अंधेरी रेलवे स्टेशन पर भी पानी भर गया. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी भारी बारिश की आशंका है. इस वजह से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

बारिश ने लोकल ट्रेनों को भी प्रभावित किया

बारिश ने मुंबई की लाइफलाइन, यानी लोकल ट्रेनों को भी प्रभावित किया है. बीएसटी की बसें और विमान सेवाएं भी रुक गई हैं. कुछ ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है और मुंबई हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों का रूट बदलना पड़ा है. बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. मुंबई के साथ-साथ रायगढ़, ठाणे और रत्नागिरी में भी भारी बारिश की चेतावनी है.

दिल्ली में राहत की बारिश

दिल्ली में भी मौसम में बदलाव आ रहा है. दो दिनों की उमस भरी गर्मी के बाद, बुधवार को ठंडी हवाओं ने राहत दी. बुधवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है.

कर्नाटक में भी बारिश

मौसम विभाग ने गोवा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अगले तीन दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. 27 सितंबर को आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. कर्नाटक में भी बुधवार से बारिश जारी है.

calender
26 September 2024, 01:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो