CM सोरेन ने किया विभागों का बंटवारा, कई नए चेहरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी: पढ़ें लिस्ट
Hemant Soren Cabinet Portfolio: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा कर दिया है. सोरेन ने अपने पास कई बड़े विभाग रखे हैं, जबकि राधा कृष्ण किशोर को वित्त और वाणिज्य कर जैसे अहम विभाग सौंपे गए हैं. कुछ मंत्रियों को एक से अधिक विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है.
Hemant Soren Cabinet: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए 11 मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं गुरुवार 5 दिसंबर को हुए इस बंटवारे में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं को अहम विभाग दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय, कांग्रेस को बड़ी भूमिका
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह मंत्रालय अपने पास रखा है, जबकि कांग्रेस को वित्त और कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग सौंपे गए हैं. कांग्रेस नेता राधा कृष्ण किशोर को वित्त मंत्रालय, शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि विभाग, इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्रालय और दीपिका पांडे सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
JMM को मिले ये अहम विभाग
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण विभाग संभाले हैं:-
- सुदिव्य कुमार सोनू: नगर विकास और आवास विभाग
- रामदास सोरेन: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग
- दीपक बिरुवा: परिवहन विभाग
- हफीजल हसन: जल संसाधन विभाग
अन्य जेएमएम नेताओं में चमरा लिंडा को अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सौंपा गया है.
आरजेडी और नए चेहरों की भूमिका
वहीं आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कोटे से संजय प्रसाद यादव को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. हेमंत सोरेन सरकार में छह नए चेहरों को शामिल किया गया है, जिसमें दीपिका पांडे सिंह और सुदिव्य कुमार सोनू प्रमुख हैं.
विधानसभा चुनाव का समीकरण
साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतकर बहुमत में आई. कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि आरजेडी ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटें हासिल कीं.
कैबिनेट गठन का विशेष पहलू
इसके अलावा आपको बताते चले कि हेमंत सोरेन सरकार में सामाजिक संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया गया है. मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और महिला नेताओं को प्रमुख स्थान दिया गया है.
नई सरकार, नए दृष्टिकोण के साथ
बहरहाल, हेमंत सोरेन सरकार ने कैबिनेट में अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन बनाए रखते हुए राज्य के विकास के लिए नई दिशा तय करने का संकेत दिया है. ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है.