Hemant Oath Ceremony: हेमंत सोरेन चौथी बार लेंगे झारखंड के CM पद की शपथ, INDIA Block के कई नेता होंगे शामिल

हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम झारखंडी हैं, झारखंडी झुकते नहीं है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हाइलाइट

  • हेमंत सोरेन आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथग्रहण समारोह में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम झारखंडी हैं, झारखंडी झुकते नहीं है.

हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। सोरेन शाम चार बजे रांची के मोरहाबादी मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाएंगे. हेमंत सोरेन ने इस बार के शपथग्रहण समारोह में पक्ष से लेकर विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को न्योता भेजा है. इस शपथ ग्रहण समारोह के कारण जारी एक आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आदेश के मुताबिक रांची के सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, शरद पवार और ममता बनर्जी सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने जा रहे हैं.सोरेन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रोम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट बरकरार रखी है. जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल करके जीत हासिल की है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को 24 सीटें मिलीं.

...क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है

सोरेन ने शपथ लेने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि क्यूंकि हम झारखंडी हैं, इसलिए झुकते नहीं है. सोरेन ने पोस्ट में लिखा, झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो - भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है। 

आज का यह दिन राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज का यह दिन  हमारी सामाजिक न्याय के प्रति संघर्ष, सामाजिक एकता को प्रखर करने की हर रोज़ लड़ी जानी वाली लड़ाई को दोहराने का दिन है।आज का यह दिन यह भी बताता है की लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड की महान जनता एक साथ खड़ी है। आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज़ गूंज रहा है  - अधिकार, समानता, एकता मतलब झारखंडियत की आवाज.
 

आगे उन्होंने लिखा, इसमें कोई संदेह न रखें - हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हमें न विभाजित किया जा सकता है, न ही शांत किया जा सकता है। जब जब वे हमें पीछे धकेलते हैं, हम आगे बढ़ते हैं। जब जब वे हमें शांत करना चाहते हैं, हमारी हूल, उलगुलान, क्रांति की आवाज़ और प्रखर होती जाती है क्यूंकि हम झारखंडी हैं, और झारखंडी झुकते नहीं है. आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही हैं, तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ ले कर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है। संघर्ष जारी है और आख़िरी साँस तक रहेगा. आपका हेमन्त.

calender
28 November 2024, 08:32 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो