Indian Air Force: भारतीय वायुसेना ने रात में कारगिल हवाई पट्टी पर C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान उतारा है. वायुसेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार वायुसेना के C-130J विमान ने कारगिल हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग की है. इस प्रशिक्षण के दौरान गरुड़ कमांडो को इलाके में मास्किंग कार्य के लिए भी तैनात किया गया था. शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के ऑपरेशन के दौरान सुपर हरक्यूलिस विमान में वायुसेना के कमांडो को भी कारगिल भेजा गया था. ये कमांडो उस ट्रेनिंग का हिस्सा थे जिसमें आपातकाल के समय जल्द से जल्द मोर्चे पर तैनाती के लिए जा सकें.
पहली बार, IAF C-130 J विमान ने हाल ही में कारगिल हवाई पट्टी पर रात्रि लैंडिंग की. भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, 'रास्ते में इलाके को छिपाने का काम करते हुए, इस अभ्यास ने गरुड़ के प्रशिक्षण मिशन को भी शामिल किया.'
कारगिल चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है. ऐसे में यहां लैंडिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण है. सर्दियों के दौरान बर्फबारी भी लैंडिंग को और अधिक कठिन बना देती है. इसके अलावा रात में बर्फबारी के दौरान हवाई पट्टी पर विमान को उतारना बहुत मुश्किल होता है. लैंडिंग के दौरान विमानों को न सिर्फ रात के अंधेरे में पहाड़ों से बचाना पड़ता है, बल्कि लैंडिंग के लिए नेविगेशन पर ही निर्भर रहना पड़ता है. First Updated : Sunday, 07 January 2024