score Card

कश्मीरी वीरता: अपनी जान की परवाह न करते हुए, आतंकवादियों से भिड़कर सैलानियों की बचाई जान

पहलगाम में आतंकियों ने सैलानियों पर हमला किय तो घोड़े वाले सैयद हुसैन शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों से भिड़कर राइफल छीनने की कोशिश की. उसकी बहादुरी ने कई जिंदगियां बचाईं, हालांकि वह खुद जान से हाथ धो बैठा. जानिए कैसे उसकी वीरता ने सबकी जान बचाई!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Pahalgam Terror Attack: जब भी कश्मीर की वादियों की बात होती है, तो ज़हन में खूबसूरत पहाड़, शांत झीलें और मेहमाननवाज़ लोग आते हैं. लेकिन 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम के बैसरन इलाके में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश को झकझोर दिया. आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया, धर्म पूछकर कत्ल किया... लेकिन इसी अंधेरे में एक नाम उभर कर सामने आया – सैयद हुसैन शाह.

सैलानियों की सुरक्षा में जान लुटा दी

सैयद हुसैन शाह अशमुकाम का रहने वाला था और बैसरन में सैलानियों को घोड़े पर सैर करवा कर अपनी रोजी-रोटी कमाता था. जिस दिन हमला हुआ, वह भी कुछ पर्यटकों को लेकर वहीं मौजूद था. तभी अचानक गोलियों की आवाज़ गूंजी और आतंकियों ने हमला शुरू कर दिया. सैयद ये सब देखकर चुप नहीं रह पाया.

आतंकियों से अकेले भिड़ गया

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सैयद ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की. उसने उनसे कहा, "ये हमारे मेहमान हैं, इनका धर्म नहीं, इंसानियत देखो." लेकिन आतंकियों ने उसकी बात अनसुनी कर दी. तब सैयद ने हिम्मत दिखाते हुए एक आतंकी से भिड़ने की कोशिश की और उसकी राइफल छीनने लगा. इसी दौरान आतंकियों की गोलियों ने उसे छलनी कर दिया.

बहादुरी से बचीं कई जानें

सैयद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. उसकी मौत ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. लेकिन साथ ही उसकी बहादुरी ने कई ज़िंदगियां भी बचा लीं. उसके दोस्त बिलाल ने बताया, "अगर सैयद ने आतंकियों को न रोका होता, तो शायद कोई नहीं बचता."

कश्मीरियत की असली मिसाल

सैयद हुसैन शाह ने जो किया, वो सिर्फ बहादुरी नहीं, कश्मीर की असली आत्मा — कश्मीरियत — की सबसे सच्ची मिसाल है. उसने दिखा दिया कि ये वादी सिर्फ खूबसूरती के लिए नहीं, बल्कि दिलों की गर्मजोशी और इंसानियत के लिए भी जानी जाती है. यह कहानी सिर्फ एक शख्स की नहीं, बल्कि उस सोच की है जो मजहब नहीं, इंसानियत को सबसे ऊपर रखती है.
सैयद हुसैन शाह जैसे लोग ही हैं जो इस देश को जोड़कर रखते हैं — सलाम है उसकी बहादुरी को!

calender
23 April 2025, 12:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag