HIBOX Scam: 500 करोड़ के Fraud में रिया चक्रवर्ती से लेकर एल्विश यादव तक के नाम, जाने क्या है पूरा मामला

HIBOX Scam: देश में ऑनलाइन ठगी के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. 30 साल के एक व्यक्ति ने करीब 30,000 लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले में कई मशहूर यूट्यूबर और सितारे भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) ने इस मामले में सिवाराम नाम के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो चेन्नई का निवासी है.

calender

HIBOX Scam: देश में ऑनलाइन ठगी के एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. 30 साल के एक व्यक्ति ने करीब 30,000 लोगों से 500 करोड़ रुपये की ठगी की है. इस मामले में कई मशहूर यूट्यूबर और सितारे भी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) ने इस मामले में सिवाराम नाम के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है, जो चेन्नई का निवासी है. सिवाराम ने नवंबर 2016 में सवरुल्ला एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई और फरवरी 2024 में HIBOX नाम का ऐप लॉन्च किया.

HIBOX ऐप को एक निवेश योजना के रूप में प्रमोट किया गया था, जिसमें हर दिन 1 से 5 प्रतिशत ब्याज का वादा किया गया. इसका मतलब था कि एक महीने में निवेशक को 30% से 90% तक का रिटर्न मिल सकता था. ऐप ने शुरुआत में रिटर्न देना शुरू किया, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ा. लेकिन जुलाई 2024 से इसने पेमेंट रोक दिया और तकनीकी गड़बड़ी और कानूनी मुद्दों का हवाला दिया.

शामिल सितारे

इस घोटाले से जुड़े कई यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, जैसे एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, अभिषेक मल्हान, कॉमेडियन भारती सिंह और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इस ऐप को प्रमोट किया था. पुलिस ने इन सभी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

 बैंक खाते सीज और जांच

IFSO यूनिट ने सिवाराम के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये सीज कर दिए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी इस मामले में नोटिस भेजा जाएगा. पुलिस Easebuzz और Phonepe जैसी पेमेंट गेटवे कंपनियों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जिन्होंने वेरिफिकेशन प्रक्रिया का पालन नहीं किया. पुलिस को इस ऐप से संबंधित 127 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिसमें लोगों ने अपने निवेश के फंसने की बात कही. अब इस मामले में जांच जारी है. First Updated : Friday, 04 October 2024