हिमाचल में तीन जगह बादल फटने से मची तबाही, 50 से अधिक लोग लापता

बीती रात हुई बारिश से राजधानी दिल्ली पूरी तरह जलमग्न हो गई है. उधर पहाड़ी राज्यों का भी बूरा हाल है. हिमाचल प्रदेश में तीन जगह बादल फटने से तबाही मची हुई है. कई मकान और स्कूल और अस्पताल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए हैं. सड़के भी पूरी तरह से टूट गई है. इस आपदा के बाद इलाके में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस आपदा में भारी संख्या में लोग लापता बताए जा रहे हैं.

JBT Desk
JBT Desk

हिमाचल की राजधानी शिमला और मंडी जिले से एक भयानक आपदा की खबरें सामने आई है. यहां शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्डा इलाके में बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला है. इसके अलावा मंडी के पधर उपमंडल के थलटूखोड़ा इलाके में भी बादल फटने की खबर सामने आई है. इन दोनों जिलों में बादल फटने से 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीमें बचाव अभियान चला रही है.

मंडी के पधर उपमंडल के थलतू खोड में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हुआ है और 9 लोगों की लापता होने की खबर है. मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बचाव अभियान के लिए मौके पर SDRF की टीम मौजूद है. वहीं शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खाड में बादल फटने से 19 लोग लापता हैं. खोज और बचाव अभियान के लिए मौके पर मौजूद SDRF की टीम मौजूद है.

बारिश के बाद मचा हाहाकार

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर देर रात बारिश हुई है. कुल्लू और शिमला की सीमा पर स्थित निरमंड नामक स्थान पर बारिश से तबाही की सूचना मिली है. भारी बारिश के बाद कुल्लू के ही सैंज घाटी में भी पार्वती नदी में जबरदस्त उफान देखा गया है. बारिश का सिलसिला रात का है इसलिए अभी कोई अप्रिय सूचना नहीं है.

मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मदद का दिया आश्वासन 

जिला प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी भाजपा कैडरों से अपने गृह राज्य में बादल फटने से प्रभावित लोगों के बचाव और राहत की दिशा में काम करने को कहा है. “हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल फटने के कारण भारी नुकसान और जनजीवन बाधित होने की दुखद खबर पर, मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. 

calender
01 August 2024, 10:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो