Himachal: सीएम सुक्खू ने की मोदी-शाह की तारीफ, लेकिन बीजेपी सांसदों पर साधा निशाना
Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई हुई है. इस बीच हिमाचल प्रदेश की आपदा का मुद्दा संसद में नहीं उठाए जाने को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के बीजेपी सांसदों पर निशाना साधा है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा ने भारी तबाही मचाई है. इस वजह से करीब 10 करोड़ हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. इस बीच हिमाचल की आपदा का मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के बीजेपी सांसदों पर निशाना साधा है. वहीं पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ की है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि राजनीति करने के बजाय इन सांसदों को राहत कार्य से संबंधित मसले को संसद में उठाना चाहिए था. बता दें कि हिमाचल के चार लोकसभा सांसदों में से तीन सांसद बीजेपी के है. जबकि एक सांसद प्रतिभा सिंह कांग्रेस से है. राज्य में कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला और मंडी चार लोकसभा सीट है.
VIDEO | "Instead of doing politics, all the four MPs from Himachal Pradesh should have at least raised the issue related to relief work in the Parliament," says CM @SukhuSukhvinder as the state battles the monsoon fury. pic.twitter.com/GUs4z5rj5Y
— Press Trust of India (@PTI_News) August 18, 2023
सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा, ''जब से राज्य में आपदा आई है, तब से चारों सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कभी क्या प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मिला है? क्या उन्होंने इसे आपदा घोषित करते हुए अंतरिम राहत देने की मांग की है. हम खुद मिले हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कम से कम हाल तो पूछा, उन्होंने मदद की पेशकश भी की.'' उन्होंने पूछा कि क्या इन सांसदों को मानसून संसद सत्र में हिमाचल आपदा के मामले नहीं उठाना चाहिए था?
मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए कहा कि इस आपदा की वजह से राज्य में करीब 10 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि सरकार आज इसे 'राज्य आपदा' घोषित कर देगी. इसके लेकर एक अधिसूचना जारी की जाएगी.