Himachal Pradesh Flood : देश के कई राज्यों में बाढ़ से हाल-बेहाल, हिमाचल को हुआ 8000 करोड़ रुपये का नुकसान

India Flood 2023 : हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ सप्ताह में लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे राज्य को लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

calender

India Flood 2023 : देशभर में इस वर्ष मानसून कई राज्यों के लिए तबाही लेकर आया है. लगातार भारी बारिश की वजह से राज्यों में बाढ़ आ गई है वहीं कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लोग बारिश की वजह से तबाही का सामना कर रहे हैं. प्रदेश में इन हालात ने आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे अर्थव्यवस्था को हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने भयानक तबाही मचाई है और यह सिलसिला अभी भी जारी है.

हिमाचल प्रदेश को हुआ करोड़ों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों ने लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं. भारी बारिश के कारण राज्य के कई स्थानों पर तबाही मची हुई है. प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं और बांध, पुल, सैकड़ों घर-बाजार व गाड़ियां तेज पानी के बहाव का शिकार हो गई हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अनुसार पिछले कुछ सप्ताह में लगातार हो रही भारी बारिश से राज्य को लगभग 8 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

सरकार ने दी जानकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य को करीब 4000 करोड़ रुपये के नुकसान होने की बात कही थी. राज्य सरकार के राजस्व विभाग से जानकारी दी गई थी कि बाढ़ और बारिश से राज्य को 3,738.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में खतरा अभी टला नहीं है. प्रदेश में 18 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है. First Updated : Sunday, 16 July 2023