हिमाचल प्रदेश: कुल्लू, पंचनाला में बादल फटा, सड़कें-मकान क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश: यदि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पीछले 24 दिनों में 28 बार बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हिमाचल प्रदेश: यदि हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां पीछले 24 दिनों में 28 बार बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है. वहीं मंगलवार की सुबह हिमाचल के कुल्लू जिलें  के गढ़सावेली के पंचनाला में भी यहां बादल फट गया, जिसकी वजह से 1 दर्जन से अधिक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. जबकि 15 मकानों को आंशिख रुप से नुकसान पहुंचा है. यही नहीं 2 पुल भी बह गए हैं. संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट गया है. गाढसे घाटी में भेड़ फॉर्म को काफी नुकसान हुआ है, इसके अलावा 2 पुल और कुछ मवेशियों के पानी में बहने की जानकारी मिली है. 

बादल फटने से भुंतर , गढसा,  मनियार मार्ग में भी कई स्थानों के खराब होने की खबर है और सरकारी जमीनों को भी काफी नुकसान हुआ है. भारी बारिश के चलते 600 से भी ज्यादा सड़के 14 दिनों से बंद पड़ी हैं, जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो