Himachal Rains: भारी बारिश ने मचाई तबाही, 128 सड़के हुए बंद, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश का इन दिनों काफी बुरा हाल हो रहा है साथ ही करोड़ों की संख्या में लोगों का नुकसान हो चुका है. तो वही 128 सड़के भी बंद कर दी गईं हैं.
हाइलाइट
- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 3 दिन का येलो अलर्ट जारी .
Himachal Rains: बारिश केवल हिमाचल प्रदेश में ही नहीं कई जगहों पर लगातार हो रही है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही लाखों की संख्या में लोग हिमाचल प्रदेश में से बेघर हो चुके हैं. तो वहीं लाखों संख्या में लोगों को नुकसान भी हुआ. भूस्खलन और लगातार हो रही है बारिश से हजारों की मौत हो चुकी है. अधिक नुकसान हिमाचल प्रदेश के लोगों को ही नहीं बल्कि उत्तराखंड का भी यही हाल है. वहां पर भी भूस्खलन और बादल फाटने की वजह से लाखों संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है.
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई है. इतना ही नहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दो मकानों का नुकसान होने के साथ एनएच सहित 128 सड़कें अभी भी बंद हैं.
तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
ताजा वर्षा के बाद कई घरों में पानी घुसने के साथ पुल पर आवाजाही को रोकना पड़ा. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले तीन दिनों के अंदर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है.
जानें नुकसान
हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों को 11032 मकानों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 318 दुकानों के साथ 5913 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. प्रदेश में अब तक हुए नुकसान में लोक निर्माण विभाग का नुकसान 2941.54 करोड़, जल शक्ति विभाग को 2119.10 करोड़, बिजली बोर्ड को 1740.16 करोड़ का नुकसान हुआ है.