Himachal Rain Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश तबाही बनकर बरसी है. अब तक हिमाचल में कई जगह पर 2466 से ज्यादा मकान तबाह हो चुके हैं. इसी में 10648 घरों में भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल में अब तक नुकसान का आंकड़ा 8642.83 करोड़ तक पहुंच गया है. मौसम विभाग दुारा जारी ताज़ा अपडेट के मुताबिक, आज राज्य में मौसम खुला रहेगा.
हिमाचल प्रदेश इस समय कुदरत का कहर झेल रहा है. लैंडस्लाइड और भारी बारिश की वजह से अब तक 2466 घर पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. 312 दुकानों और 5517 गौशालाओं पर भी प्रभाव पड़ा है. जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में अब तक 8642.83 करोड़ का नुकसान हो चुका है. इसके साथ ही आज के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को राज्य का मौसम साफ रहेगा. कहीं कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.
पिछले कुछ दिनों से हिमाचल में मौसम सुहावना हुआ है. इसके साथ ही मौसम में सुबह और शाम की ठंडक हो रही है. तापमान में भी गिरावट आई है, इसके साथ ही हिमाचल में अभी भी एक एनएच के साथ साथ 281 सड़कें यातायात के लिए बंद है. इस बंद सड़कों को खोलने की कोशिशें जारी हैं.
381 लोगों की हुई मौत
हिमाचल में माल के साथ साथ जान का भी भारी नुकसान हुआ है. इस आपदा के बाद से अब तक 381 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि इन मौतों के कई कारण हैं, इनमें 144 लोगों लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई है.
कहां कितना नुकसान?
हिमाचल प्रदेश में अब तक लोकनिर्माण विभाग का नुकसान 2927.01 करोड़, जल शक्ति विभाग को 2115.20 करोड़, बिजली बोर्ड को 1739.41 करोड़ तक पहुंच गया है.
शिमला, न्यूनतम14.0 अधिकतम 25.6 सुंदरनगर न्यूनतम 16.4 अधिकतम 32.6 भुंतर में न्यूनतम 15.9 अधिकतम 32.2 कल्पा न्यूनतम 8.5 अधिकतम 22.4 धर्मशाला न्यूनतम 16.4 अधिकतम 29.5 ऊना में न्यूनतम19.2 अधिकतम 35.4 नाहन में न्यूनतम 22.1 अधिकतम 29.0, केलंग में न्यूनतम 6.7 अधिकतम 21.8, सोलन न्यूनतम 14.6 अधिकतम 31.0
First Updated : Wednesday, 30 August 2023