Himachal School Closed: राज्य में आपदा के चलते कल सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद
Himachal School Closed: हिमाचल प्रदेश में आपदा के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज कल, 17 अगस्त को बंद रहेंगे...
Himachal School Closed: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण हर तरफ तबाही का मजंर देखने को मिल रहा है. वहीं इस बीच हिमाचल सरकार शिक्षा विभाग ने स्कूल और कॉलेजो को लेकर आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार कल 17 अगस्त को बंद रहेंगे.
हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव-शिक्षा अभिषेक जैन कहते हैं, "यह कहते हुए प्रसारित किया जा रहा आदेश फर्जी है कि राज्य सरकार ने 17 अगस्त को राज्य में स्कूलों/कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है. जिला मजिस्ट्रेट और एसडीएम अपने क्षेत्रों में स्थिति के अनुसार निर्णय ले रहे हैं.
Abhishek Jain, Secretary-Education, Himachal Pradesh government says, "Order being circulated stating that State govt has declared 17th August as holiday for schools/colleges in the state is fake. District Magistrates and SDMs are taking the decision as per situation in their… https://t.co/DkqbdXIA4K
— ANI (@ANI) August 16, 2023
दरअसल, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम की खराबी के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल और कॉलेज को बंद करने का फैसला लिया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी यह आदेश प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों पर लागू होगा.