Himachal Weather: मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, कारवार चौथ के दिन धूप रहेगी. शाम को भी मौसम साफ रहेगा. चांद देखने में कोई बाधा नहीं आएगी. हालांकि दो और तीन नवंबर को प्रदेश की ऊंची चोटियों पर एक-दो स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। जबकि अधिकांश स्थानों पर मौसम साफ रहेगा.
रात में मौसम ठंडा
प्रदेश में धूप निकलने के बावजूद अधिकतम तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट आयी है. मंगलवार की शुरुआत ही तेज धूप के साथ हुई. हालांकि, दोपहर में हल्के बादल छाए रहे. प्रदेश में लगातार धूप खिलने से मैदानी इलाकों में रात के समय अधिक ठंड दर्ज की जा रही है.
दिन में तेज़ धूप
मंडी और सोलन में शिमला से भी ज्यादा ठंडी रातें दर्ज की जा रही हैं. शिमला में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया जबकि मंडी में 8.3 डिग्री, चंबा में 11.2 डिग्री और सोलन में 7.9 डिग्री रहा. जैसे-जैसे दिन में धूप तेज हो रही है, मैदानी इलाकों में रात और सुबह का तापमान कम हो रहा है. सुबह-शाम ठंडक बढ़ गयी है, जबकि दिन में तेज धूप निकल रही है. First Updated : Wednesday, 01 November 2023