Himachal Weather : राजधानी शिमला में आज सुबह से बादल छा रहे हैं. इससे दो दिन पहले भी शिमला में बारिश देखी जा चुकी है.तो वही हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड इन दोनों जगहों में भारी बारिश और भूस्खलन ने भयंकर तबाही मचा रखी है.ऐसे में भारी संख्या में लोग अपने घर से बेघर हो चुके हैं तो वही करोड़ों रुपये का भी नुकसान देखा गया है. आपको बता दें की मौसम विभाग ने धर्मशाला में 12.5 सिरमौर के धौलाकुओं में 2.5 और रोडि में 1.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने पश्चिमी विभोभ के सक्रिय होने से आंधी व वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. यदि आप मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश होने की संभावना है साथ ही तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की भी सभावना है.
आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ में असर अधिक देखने को मिल सकता है. इसके अलावा भारी बारिश की तबाही और भूस्खलन के कारण कई जगहों के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. प्रदेश में याताताय के लिए 130 सड़कें बंद कर दी गई हैं. तो वहीं लोगों के मरने की संख्या 430 को पार कर चुकी है बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी आगे बढ़ सकती है.
430 लोगी की विभिन्न तरीक से मौत हो चुकी हैं तो वहीं इसमें से करीब 150 लोगों की मौत भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने के कारण हुई है. मानसून की तबाही ने 2615 मकान पूरी तरह से ध्वस्त करदिए हैं.11022 मकानों को नुकसान हुआ है 318 दुकानों के साथ 5910 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक हुए नुकसान में लोक निर्माण विभाग का नुकसान 2941.54 करोड़ रुपये का हुआ है. First Updated : Friday, 15 September 2023